रामगढ़, मई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में चल रहे समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ। बच्चों ने मेडिटेशन, योग, पेपर क्राफ्ट, लीफ क्राफ्ट, पेंटिग, चम्मच दौड़, स्टोरी टेलिंग, पपेट शो, क्विज, म्यूजिक आदि गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया। जुंबा और डांस में बच्चों ने भरपूर मस्ती की। बच्चों में पर्यावरण की समझ विकसित करने के लिए समर कैंप के दैरान क्यारी सजावट व पौधरोपण की एक्टिविटी कराई गई। फल और सब्जियों की कटिंग, सुई-धागा से काज-बटन बनाना भी सिखाया गया। अंतिम दिन बच्चों को पिकनिक और मौज-मस्ती के लिए उरीमारी क्षेत्र के दामोदर नद तट पिकनिक स्पॉट ले जाया गया। यहां बच्चों ने छिछले पानी में जमकर मस्ती की। निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि समर कैंप बच्चों के मन से पढ़ाई के प्रेशर को दूर करता है। उन्हें नई गतिविधियां सी...