कन्नौज, जून 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोजपुर निगोह में चल रहे समर कैंप के 10 दिन विद्यार्थियों ने योग और रचनात्मक गतिविधियों का अभ्यास किया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर निगोह में चल रहे समर कैंप के दसवें दिन का शुभारंभ ईश वंदना, व्यायाम, योग एवं प्राणायाम से हुआ। योग सत्र का संचालन योगाचार्य शीलेंद्र पाण्डेय द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विविध योगाभ्यासों की जानकारी दी। दूसरे सत्र में शिक्षिका निवेदिता द्वारा विद्यार्थियों को टाई एंड डाई, ब्लॉक पेंटिंग एवं एप्रेन निर्माण की कलात्मक गतिविधियां सिखाई, जिससे विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम की विशेष कड़ी में वीडियो कॉल के माध्यम से सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर एवं उपशिक्षा अधिकारी, शिक्षा निदेशालय दिल्ली ओएन शुक्...