मुरादाबाद, मई 22 -- एसडीएम इंटर कॉलेज में गुरुवार सुबह समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को योग शिविर के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर डॉ. गौरव त्यागी एवं ज्योति बंसल ने योग सिखाया। कार्यक्रम का संयोजन हेमंत अवस्थी, मोनिका राघव, प्रतीक्षा गौड़, सरिता सिंह, आनंद कुमार त्रिपाठी ने किया। इस योग शिविर में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह समर कैंप 30 मई तक लगेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य उदयराज सिंह ने अतिथियों का आभार एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...