मुजफ्फर नगर, जून 9 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में सोमवार को समर कैंप में बच्चों को सामूहिक रूप से विभिन्न योग क्रियाएं, खेल और चार्ट पेंटिंग कराई गई। बच्चों ने समर कैंप में चल रही गतिविधियों के बारे में चर्चा की और समर कैंप समापन पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षामित्र सपना, रेनू और सुभाष चंद्र द्वारा विद्यालय प्रांगण में योग , शब्दों की अंताक्षरी , चार्ट बनाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। इस प्रकार विद्यालय में आज का समर कैंप बच्चों की मानसिक विकास और योग और कला पर आधारित रहा। प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि योग, खेल और चार्ट पेंटिंग मानसिक प्रक्रियाएं हमारे स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए लाभदायक हैं। समर कैंप में छात्र-छात्राएं आरोही...