प्रयागराज, मई 18 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ रविवार को हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने छात्र-छात्राओं से कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। आचार्य अजीत सिंह, विनोद सिंह और वर्षा सिंह के मार्गदर्शन में विद्या भारती के आधारभूत विषयों (योग शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा, संगीत शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा) के आधार पर प्रतिदिन चार सत्रों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...