सिद्धार्थ, मई 23 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समर कैंप के माध्यम से छात्राएं डिजिटल कौशल के साथ ही शारीरिक व मानसिक दक्षता बढ़ा रही हैं। छात्राएं खेल-खेल में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के साथ ही संगीत, रंगमंच और नाटक से जुड़ने के साथ ही ऑनलाइन विज्ञान प्रयोग समेत गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रही हैं। समर कैंप में गुरुवार को छात्राओं को योगासन, अनुलोम-विलोम, मकरासन, कपालभांति, सूर्य नमस्कार आदि सिखाया गया। साथ ही रस्सी कूद और म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रजनी पांडेय ने बताया कि समर कैंप का आयोजन 10 जून तक होगा। इस अवसरपर शिक्षिका विनीता भारती, सुनीता देवी, पूनम वर्मा, हाजरा खातून, अन्नपूर्णा, गुलिस्ता फारुकी आदि मौजूद रही। इसी तरह क्षेत्र के रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई सहित अन...