बिजनौर, मई 20 -- अफजलगढ़। विद्यालय में आयोजित समर कैंप में बच्चे मनोरंजन तथा धार्मिक ज्ञान सहित अन्य विधाएं सीख रहे हैं। वार्षिक परीक्षाफल वितरित किए जाने के बाद गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी में 15 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अध्यापक पंजाबी नवदीप सिंह की देखरेख में आयोजित कैंप में छात्र-छात्राओं को खेलकूद, मनोरंजन तथा धार्मिक ज्ञान सहित अन्य विधाओं की जानकारी मुहैया कराई गई। मंगलवार को पांचवें दिन समर कैंप में दिल्ली निवासी बीबी करम कौर द्वारा छात्र- छात्राओं को गतका का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान श्री गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के भाई साहिब सिंह ने गुरू के इतिहास पर विस्तृत रूप प्रकाश डाला। वहीं भाई जगतार सिंह ने गुरवाणी संथिआ प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुम्बई निवासी भाई सुखदेव सि...