शामली, जून 29 -- शामली। मंत्राज मिस्ट्री डांस एकेडमी में पिछले एक माह से चले रहे समर कैंप का समापन हो गया। कैंप में बच्चों को डांस करना, गिटार बजाना और ढोलक बजाना सिखाया गया। शहर के बडा बाजार स्थित मंत्राज मिस्ट्री डांस एकेडमी में पिछले एक माह से चल रहे समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एकेडमी की डायरेक्टर शशि अरोरा ने किया। कैंप में बच्चों ने समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई, जिसमें डांस कॉम्पिटिशन, गिटार बजाना, ढोलक बजाना आदि कराये गए। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिया। कैंप को संबोधित करते हुए शशि अरोरा ने कहा कि जून के पूरे महीने में बच्चों ने कैंप में भाग लेकर अपने जीवन में प्रयोग होने वाली कई अहम चीजों को सीखा है। ऐसी कैंपों में बच्चों को जरूर भाग लेना चाहिए, जिस...