महाराजगंज, मई 31 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक के बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र ने समर कैम्प निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय जारा में पहुंचकर बच्चों को शिक्षा की नई तकनीक सिखाई। समर कैम्प में किचन गार्डेन व आरोग्य पेंटिग सीखने में बच्चे काफी उत्साहित दिखे। परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैम्प चल रहा है। नौतनवा ब्लाक के 88 कम्पोजिट व जूनियर विद्यालय पर 176 शिक्षामित्र व अनुदेशक समर कैम्प की कमान को संभाले हुए हैं। बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र ने जूनियर विद्यालय जगरनाथपुर, पुरैनिहा, परसासुमाली, कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर व जारा का निरीक्षण कर समर कैम्प का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जारा में शिक्षा मित्र गीता देवी व दीपमाला श्रीवास्तव बच्चों को किचन गार्डेन व आरोग्य पेंटिग कराते हुए नजर आई। बीईओ ने बताया कि समर कैम्प बहुत ही बे...