हाथरस, मई 25 -- फोटो 28 राजकीय बालिका इंटर कालेज में समर कैंप में मौजूद छात्राएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शासन द्वारा प्रस्तावित समर कैंप के पांचवे दिवस में प्रधानाचार्या ममता उपाध्याय कौशिक की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां समर कैंप में आयोजित की गई। कुमुद शर्मा ने गाइड छात्राओं सहित सभी छात्राओं को योग और व्यायाम कराया साथ ही रेस में छात्राओं का बढ़-चढ कर प्रतिभाग कराया गया। रेस में विजयी छात्राओं का प्रधानाचार्या ने मनोबल बढ़ाया और सभी बच्चों को खेल और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। कैम्प में सीपीआर, लाइफ सपोर्ट, आकस्मिक उपचार मे काम आने वाली दवाइयों की जानकारी दी गई। छात्राओं ने खूब नृत्य संगीत में प्रतिभाग किया। छात्राओं ने एंजॉय करते हुए लर्निंग बाइ डूइंग के सिद्धांत पर नयी जानकारी हासिल की।

हि...