मऊ, मई 22 -- मऊ। जनपद के 424 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बुधवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समर कैंप का संचालन सुबह सात बजे से प्रारंभ किया गया, जिसमें विद्यालय के अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। पहले दिन बच्चों ने आर्ट, योग, नृत्य, गीत संगीत और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की। समर कैंप में पहले दिन बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देश पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण अमित कुमार श्रीवास्तव सहित खंड शिक्षाधिकारियों ने विद्यालयों में प्रतिभाग किया और गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के समग्र व...