रांची, मई 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। चिराग नर्सरी स्कूल मुरी में दो दिवसीय समर कैंप प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 23 मई को समापन किया जाएगा। समर कैंप में खेलकूद के अलावा दौड़, रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और टीम गेम्स जैसे खेलों के माध्यम से बच्चों को सामूहिकता, अनुशासन और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व से परिचित कराया जाएगा। स्कूल निदेशक दिनेश कुमार महतो ने कहा कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में बच्चों को पारंपरिक कलाओं जैसे पेपर मैश, मिट्टी कला, मेंहदी, रंगोली, लोकगीत, लोकनृत्य और रंगमंच जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इन सत्रों का उद्देश्य उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और सांस्कृतिक विरासत से जोड़े रखना है। समर कैंप के पहले दिन विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती, रोशनी, बबीता, ब...