मुजफ्फर नगर, मई 28 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में समर कैंप के सातवें दिन बच्चों को पीटी से शुरुआत कराकर सभी छात्राओं को शिक्षामित्र सपना और रेनू द्वारा हर्बेरियम कला प्रदर्शन के लिए पेड़ो की पतियों को उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने पेड़ की पतियों से विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर्बेरियम प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा सायमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान, वर्षना ने द्वितीय और वर्षा तीसरा स्थान ने प्राप्त किया। शिक्षामित्र सुभाष चंद्र ने सभी छात्रों को पीटी और दौड़ कराई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेराज खालिद रिजवी, मोहित वर्षा, लिवया, आरोही, अदीबा गुरमीत, वार्तिक, मोहिनी, इकरा, फलक वंश, अशहद, सुमित अनुष्का, आरुषिका दुर्गा, सुहाना नंदिनी खुशबू ,दीपा अमर, सुभान, अदनान...