संभल, मई 31 -- गर्मी की छुट्टियों में भी छात्राओं की सीखने की ललक को पंख मिल रहे हैं। संभल जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित समर कैंप्स में बालिकाओं ने न केवल रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, बल्कि आत्मरक्षा, योग और स्वावलंबन के गुर भी सीखे। सिंहपुर सानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रिठाली में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप में छात्राओं को मिट्टी के खिलौने बनाना, पेंटिंग, सिलाई-कढ़ाई, मेडिटेशन, कहानी लेखन, आत्मरक्षा, मेहंदी, रंगोली और 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' जैसी गतिविधियां सिखाई गईं। छात्राओं ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास से भाग लिया। विद्यालय की वार्डन और समस्त स्टाफ ने मिलकर समर कैंप को सफल और स्मरणीय बनाया। वहीं, बबराला नगर के सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप के दसवें दिन छात्राओं ने विशेष प्रशिक्ष...