पौड़ी, जून 2 -- पीएमश्री अटल प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में चल रहे पांच दिवसीय समर कैंप में छात्र- छात्राओ ने कौशल विकास के कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमुद रावत और सीएमसी की अध्यक्षा अनीता देवी ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि कैंप में बच्चों को योगासन अभ्यास के साथ झाड़ू बनाना, रस्सी बनाना, पिरुल की टोकरी बनाना आदि गतिविधियां बताईं। वहीं, रंगोली, मेहंदी, रैम्प वॉक, लोकगीत, लोक परिधान में बच्चों ने भाग लिया। ब्लाक पोखड़ा के उप शिक्षाधिकारी मनोज नेगी ने समर कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में कौशल की वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...