गाज़ियाबाद, जून 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के कंपोजिट विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे समर कैंप में स्कूली बच्चों को फिट रहने के लिए ठोस आहार लेने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि ठोस आहार लेकर बच्चे खुद को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रख सकें। इसके अलावा खेल, चित्रकला भी आयोजित की जा रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर कंपोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप चल रहा है। इसमें बच्चों के लिए विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों, कला, साहित्य से लेकर पर्यावरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कंपोजिट विद्यालय गढी कटैया की सहायक अध्यापिका रूबी शर्मा ने बताया कि समर कैंप के दौरान बच्चों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्हें विशेष रूप से ठोस आहार के महत्व के बारे में जानका...