प्रयागराज, जून 14 -- उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से आयोजित समर हॉबी कैंप का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। एक महीने तक चले कैंप में 142 बच्चों ने भाग लिया। स्केटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लिया। मुख्य अतिथि एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि कैंप बच्चों को नए कौशल सीखने, आत्मविश्वास बढ़ाने, सामाजिक संपर्क बनाने और एक सुरक्षित एवं मजेदार माहौल में सकारात्मक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही बच्चों को सक्रिय बनाने और स्क्रीन टाइम कम करने के लिए आदर्श है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...