संभल, मई 29 -- सरस्वती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शांतिदेवी कन्या इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप में छात्राओं की रचनात्मकता और ऊर्जा देखते ही बन रही है। गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक ढंग से उपयोग में लाने के लिए आयोजित इस शिविर में छात्राओं को योग, चित्रकला, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरस्वती कन्या विद्यालय में छात्राओं ने दिन की शुरुआत योग और पीटी से की। इसके बाद शिक्षिका नेहा यादव की देखरेख में छात्राओं ने पेपर मैशे और चित्रकला की बारीकियां सीखीं। रंगों और कल्पनाओं के मेल से छात्राओं की कलाकृतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मंच पर छात्राओं ने नृत्य का भी अभ्यास किया, जिसमें उनकी लयबद्ध प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। शांतिदेवी कन्या इंटर कॉलेज के समर कैंप की शुरुआत योग एवं व्यायाम से हुई। छात्राओ...