बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, नृत्य में अनुष्का ने मारी बाजी चित्रकला में ईशानी ने लहराया परचम गर्मी की छुट्टियों में बच्चों ने समर कैंप का लिया आनंद सीखी ज्ञानवर्धक बातें, शिक्षकों ने कहा बच्चे देश व समाज के उज्जवल भविष्य फोटो : डांस मेडल : बिहारशरीफ सभागार में समर कैंप के विजेता प्रतिभागियों के साथ चेयरमैन डॉ. शशिभूषण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। समर कैंप में शहर के सैकड़ों बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस मौके पर सामाजिक शिक्षा के साथ ही खेल कूद व नृत्य गायन की कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। इसमें नृत्य में अनुष्का ने बाजी मारी। जबकि, चित्रकला में ईशानी ने परचम लहराया। नृत्य में दूसरे स्थान पर पल्लवी कुमारी तो तीसरे स्थान पर अर्णव राज रही। चित्रकला में दूसरे स्थान पर अनुष्का तो तीसरे स्थान पर अर्णव रहे। जून...