नोएडा, मई 28 -- नोएडा, संवाददाता। जिले के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश पर आयोजित समर कैंप जारी है। बुधवार को कैंप के सातवें दिन बच्चों ने संगीत, नृत्य, ड्रामा जैसी गतिविधियों के साथ बच्चों ने साइबर क्राइम से बचाव, प्रार्थना पत्र ड्राफ्टिंग, फोटोग्राफी, मौसम के अनुसार पौष्टिक भोजन एवं पेय पदार्थ तैयार करने की विधि जैसी गतिविधियों में भाग लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर डासना, दादरी में शिक्षकों ने फोटोग्राफर को बुलाकर छात्रों को फोटोग्राफी करना सिखाया। इससे छात्रों को यह भी पता चला कि फोटोग्राफी को एक व्यवसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता है। इसी के साथ कैंप में प्रथम संस्था द्वारा छात्रों को कंप्यूटर की कक्षाएं दी जा रही हैं। जिससे छात्र पेंट व क्विज जैसी गतिविधियां कंप्यूटर पर सिखी। इसके अलावा कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा छ...