सहारनपुर, मई 24 -- सहारनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित समर कैंप 2025 का आयोजन जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तृतीय दिवस पर भी पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य, कविता, चित्रकला आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु कंप्यूटर कक्षाओं में टाइपिंग, इंटरनेट उपयोग और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। इनडोर व आउटडोर खेलों जैसे लूडो, कैरम, कबड्डी, दौड़ और क्रिकेट ने बच्चों में अनुशासन और टीम वर्क की भावना को बढ़ाया। बीएसए कोमल चौधरी ने कहा कि समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित हो रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी कैंप की सराहना करते हुए इसे बच्चों के आत्मविश्वास और कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। समर कैंप ...