नोएडा, मई 26 -- नोएडा, संवाददाता। जिले भर के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप के पांचवे दिन बच्चों के लिए गिनतारा और संगीत की गतिविधियां कराई गई। समर कैंप में शिक्षिकाओं ने बच्चों को गिनतारा के माध्यम से संख्याओं और गणित के सिद्धांतों को सिखाया और संगीत की गतिविधियों से बच्चों को नृत्य, गीत और योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। कैंप में बच्चों ने कागज से विभिन्न तरह के खिलौने बनाने सिखे। वही, छात्रों को मिट्टी के खिलौने बनाना, रंगोली बनाना , चित्रकला, पोस्टर निर्माण, नाटक, योग, संगीत गायन व वादन, लोकगीत, कहानी सुनाना आदि सिखाया। जनपद के उच्च अधिकारियों ने भी अलग-अलग ब्लॉक में उपस्थित छात्रों के साथ मिलकर कार्य भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...