मुजफ्फर नगर, मई 22 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों को योगासन के बाद अलग-अलग गतिविधियां कराई गई।इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं जिसमें मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है, कोड़ा जमाल शाही, आगे पीछे मार खाई और काना फूसी में बच्चों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने बच्चों को बताया कि काना फूसी प्रतियोगिता से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें किसी की सुनी सुनाई बात पर यकीन नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर आशिका ने क्राफ्ट में रोबोट का प्रदर्शन किया और सभी बच्चों ने समर कैंप में अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रस्तुत किया । इस अवसर पर समर कैंप प्रभारी सुभाष चंद्र, बाबर और छात्र-छात्राएं मोहित हसनैन, अरमान ,गुरमीत, विनय, ख्वाइश ,प्रियांशी अंबेडकर,वर्षा लिवया आरोही, अदीबा ,श्याम...