घाटशिला, मई 19 -- धालभूमगढ़। स्थानीय स्वामी विवेकानंद गुरुकुल बेल झरिया में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अलग-अलग विभागों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर को आयोजित करने के लिए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुब्रतो कुमार विश्वास, मैनेजिंग डायरेक्टर तन्मय सोलंकी, ट्रस्टी मेंबर श्रेया विश्वास और प्रिंसिपल सुभाष रंजन दास के निर्देशन में इस कैंप का आयोजन बच्चों के मनोरंजन एवं सर्वांगीण विकास के लिए किया गया। बच्चे इन आउट, कला और शिल्प, चित्रांकन, स्क्रूड खेल, क्रिकेट, खो खो, फुटबॉल, बैडमिंटन, पिकअप द प्रॉप, पासिंग द बॉल आदि विभिन्न प्रकार के खेलों में भागीदारी ली तथा पुरस्कार भी जीते। विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया...