मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर में समर कैंप के अंतर्गत बच्चों को मेहंदी लगाना एवं तरह-तरह के हेयर स्टाइल बनाना सिखाया गया। इस रचनात्मक गतिविधि में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण की शुरुआत में शिक्षकों ने बच्चों को मेहंदी डिजाइन बनाना सिखाया। प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है और वे जीवन में बहुत कुछ सीख सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक अनुज अग्रवाल ने बच्चों को कहा कि हम मेहंदी जैसे पारंपरिक कला को अपने त्योहारों पर घर पर ही लगाकर उसे जीवित रख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...