चाईबासा, मई 29 -- चाईबासा। सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी एवं आदिवासी उरांव समाज संघ के सहयोग से चल रहे "मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप के दूसरे एवं तीसरे दिन बच्चों ने ताइक्वांडो क्योंरोगी ( फाइट) का अभ्यास किया। इसमें बच्चों को मार्शल आर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उर्वी संध्या (5 साल) एवं अरब सागर जामुदा (7 साल ) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। सेंसाई विवेक खालको ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चे बुरी आदतों के चुंगल में तेजी से जकड़ रहे हैं। खेल से जुड़कर बच्चे बुरी आदतों से छुटकारा पा सकते हैं और समर कैंप एक माध्यम है। यह कैंप चाईबासा मे दो स्थान मोचीसाईं एवं ताम्बो चौक में 3 जून तक चलेगी । कैंप में कराटे, ताइक्वांडो एवं बॉक्सिंग सिखाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...