रांची, मई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इसमें बच्चो ने चित्रकारी, नृत्य, मिट्टी के बर्तन बनाना, आत्म रक्षा के लिए जुडो-कराटे, खेलकूद के साथ-साथ योग मेडिटेशन करना भी सीखा। अंतिम दिन सीसीएल के डॉक्टर जेनेट ने बच्चों को उनके खान-पान से जुड़ी अच्छी आदतों के बारे में बच्चों को बारीकी से समझाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...