मुरादाबाद, मई 23 -- एसवी पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में शुक्रवार को शुक्रवार बच्चों के लिए कुकिंग क्लास का आयोजन किया गया। बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के बारे में जानकारी दी गई। कक्षा 1 से 3 तक के छोटे बच्चों ने भेलपुरी, कक्षा 4 के बच्चों ने मोजिटो तैयार करना सीखा। कुकिंग क्लास में शिक्षिकाओं ने बच्चों को व्यंजनों की विधि समझाई, फिर बच्चों ने समूहों में मिलकर स्वयं उन्हें तैयार किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा इस तरह की गतिविधियां बच्चों में आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधक अनुज अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...