मुजफ्फर नगर, मई 31 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में समर कैंप के दसवें दिन खेल उत्सव के अंतर्गत बच्चों को सामूहिक रूप से विभिन्न खेल कराए गए। इस अवसर पर बच्चों को कुर्सी दौड़, किरम कांटा और नृत्य की विभिन्न आकृतियों पर आधारित खेल खिलवाया गया। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। समर कैंप में छात्र-छात्राएं ,सायमा , वर्षना ,सुहाना नंदिनी अंजनी, राधिका,आरुषि, वर्षा, आरोही, चिराग, अलीशा वार्तिक , इकरा, फलक, वंश हुस्नैन,अरमान, सुमित ,अनुष्का, आरुषिका दुर्गा, सुहाना ,खुशबू , अमर ,सुभान ,सायमा, खुशबू दीपा, रूपा, रिया, बादल ,अलीशा, प्रियांशी अंबेडकर, वंश, वारुश, अनुष्का, दुर्गा ,सुहाना, राधिका गर्ग,लक्की,आसिफा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...