बहराइच, मई 29 -- तेजवापुर, संवाददाता। राजकीय हाईस्कूल टेंड़वा सिस्टीपुर व पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा में शुक्रवार को बच्चों को गतिविधि में किचन गार्डन एवं आरोग्य वाटिका बनवाना सिखाया गया। बच्चों के द्वारा छोटे-छोटे समूह में बटकर किचन गार्डन वाटिका तैयार करने के लिए क्यारियां बनाई गई हैं। जिसमें आगामी जुलाई माह में पौधरोपण कराया जाएगा विद्यालय में पूर्व से उपलब्ध क्यारियों एवं परिसर के पौधों की देखभाल, निराई, सिंचाई आदि सिखाया गया। प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार पांडेय व बच्छराज ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों को अपनी देखरेख में लूडो व कैरम की प्रतियोगिता कराई। बच्चों को राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों जैसे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम, पौष्टिक एवं संतुलित आहार आदि के बारे में ब...