वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बच्चों में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से इस्कॉन मंदिर परिवार ने सात दिनी संस्कृति समर कैंप लगाया है। इसका शुभारंभ सोमवार को इस्कॉन मंदिर प्रांगण में हुआ। शिविर में महिला टीम बच्चों को संस्कृति के बारे में विविध जानकारी देगी। मिली डिडवानिया के संयोजन में इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेशनल्स एवं पुणे से आए विशेषज्ञ रामप्यारे प्रभु भगवद् गीता ज्ञान, गाय सेवा के महत्व और जीवन के आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा बच्चों को देंगे। खास यह कि खेलों के माध्यम से आध्यात्मिकता से जोड़कर फायरलेस कुकिंग, तुलसी पूजा, माला बनाने जैसे रचनात्मक प्रशिक्षण भी दिये जाएंगे। इस्कॉन की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास ने बताया कि कैंप न केवल सीखने और आनंद लेने का अवसर है बल्कि बच्चों में मूल्यनिष्ठ, अन...