मेरठ, जून 10 -- राजकीय स्कूलों में मंगलवार को समर कैंप का सफल समापन हुआ। इस दौरान स्कूलों में अभिभावकों व छात्रों से फीडबैक व अनुभव साझा किए गए। उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में अभिभावकों, छात्र छात्राओं द्वारा समर कैंप के बारे में अपने विचार साझा किए। छात्रों ने कहा कि समर कैंप में बहुत कुछ सीखने को मिला और भविष्य में किस क्षेत्र में जाना चाहिए, उसका भी ज्ञान हुआ। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य व जिला नोडल समर कैंप प्रशांत चौधरी ने सभी के विचारों को एक माला में संजोते हुए विचार प्रस्तुत किए। वहीं प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह ने भी सभी का उत्साहवर्धन किया। आयुष विभाग से योग प्रशिक्षिका पूजा चौधरी, कैंप डॉ आशीष शर्मा, मंडलीय क्रीड़ा शिक्षिका सुषमा यादव, अभय श्रीवास्तव, समर कैंप की गतिविधियों को आयोजित करने में विशेष योगदान रहा।...