हाथरस, मई 30 -- फ़ोटो,1, सासनी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बच्चों को जानकारी देते हुए समर कैंप में पेड़, पौधों की देखभाल और निराई सिंचाई की जानकारी सासनी। कस्बा के विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गुरुवार को समर कैंप के मुख्य विषय किचन गार्डेन एवं आरोग्य वाटिका बनवाना, पौधों की देखभाल निराई सिंचाई आदि सिखाना और लूडो एवं कैरम खेलना हैं। उपरोक्त सभी विषयों पर छात्र-छात्राओं ने आनन्द पूर्वक प्रतिभाग किया। विनय कुमार ने छात्र-छात्राओं को लूडो तथा कैरम खिलाया।छात्रों लूडो तथा कैरम खेलकर प्रफुल्लित हुए।प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि पेड़ और पौधों की देखभाल में निराई और सिंचाई दोनों ही बहुत ज़रूरी है...