बुलंदशहर, मई 29 -- जिले के बेसिक स्कूलों में समर कैंप आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। बुधवार को स्कूलों में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराई गई और उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का हुनर भी समर कैंपों में दिखाया जा रहा है। बीएसए द्वारा स्कूलों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। समर कैंपों में लापरवाही मिलने पर बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि विद्यालयों में इन दिनों ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर समर कैंप का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। कैंपों में छात्र-छात्राएं न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभाओं को तराश रहे हैं, बल्कि विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर अपनी छुट्टियों को ज्...