गोंडा, मई 30 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को डीआईओएस डॉ. राम चन्द्र ने जीआईसी सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डीजी स्कूल शिक्षा के निर्देश पर विद्यालयों में समर कैंप में खेल कूद प्रतियोगिता सहित विभिन्न माध्यमों से बच्चों को नई जानकारी दी जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि समर कैंप कार्यक्रम में पर्यावरण से जोड़ने एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए केंद्र सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय बैंक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के अनुपालन में विद्यालय वन नेशन वन मिशन, एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर आधारित गतिविधियां प्रत्येक दिन अवश्य कराए जाएं। जिससे पांच जून को पर्यावरण दिवस के लिए छात्र छात्राओं और लोगों को अधिक से अधिक जागरू...