गोंडा, मई 20 -- गोण्डा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को बीएसए अतुल कुमार तिवारी को विभिन्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा समर कैंप की ड्यूटी शिक्षामित्रों से बिना सहमति के उनके कार्यरत विद्यालय के आसपास न लगाकर दूर-दूर के विद्यालय में ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को इसमें काफी समस्याएं उत्पन्न होगी तथा महिला शिक्षामित्र असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षा मित्र संघ से अनुरोध किया गया कि समर कैंप की ड्यूटी शिक्षामित्रों की सहमति के उपरांत उनके विद्यालय में व नजदीकी विद्यालय में ड्यूटी लगाई जाए। इस पर बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं कि शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों ...