हाथरस, जून 2 -- फोटो 25 काका हाथरसी स्मारक में समर कैंप शिविर का शुभारंभ करते अतिथि समर कैंप में डांस के साथ जूडो कराटे के गुर सीख रहे छात्र छात्रा काका हाथरसी स्मारक में पांच दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। काका हाथरसी स्मारक भवन में आयोजित समर कैंप का शुभारंभ पूर्व जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष काका हाथरसी स्मारक समिति डॉक्टर आरके भटनागर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर काका हाथरसी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अतिथि द्वारा किया गया। डॉक्टर जितेंद्र शर्मा सचिव काका हाथरसी स्मारक समिति ने बताया कि पांच दिवसीय समरकैम्प में बच्चों को आत्मरक्षा के गुण कराटे एवं डांस सिखाया जाएगा। समिति के संरक्षक डॉक्टर एससी शर्मा ने कहा कि आज के समय में बेटियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे जैसी प्रतिभा अवश्य सीखनी चाहिए। डॉक्टर बीपी सिंह ने क...