उत्तरकाशी, जून 1 -- राजकीय कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित समर कैंप में रविवार को छात्रों को दैनिक जीवन में समाचार पत्रों की उपयोगिता की जानकारी दी गई। इस मौके पर छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम व गंगा स्वच्छता की भी जानकारी दी गई। रविवार को कीर्ति इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के छठवें दिन नोएडा से पहुंचे आशीष श्रीवास्तव एवं शिवराज वर्मा ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में डॉक्यूमेंटरी बाल फिल्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा, यातायात नियम तथा गंगा स्वच्छता एवं दैनिक जीवन में समाचार पत्रों की उपयोगिता के विषय में बताया गया l कार्यक्रम में बच्चों में ट्रैफिक रूल एवं गंगा स्वच्छता पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी। साथ ही सड़क सुरक्षा और समाचार पत्रों की उपयोगिता पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। ...