सहारनपुर, मई 30 -- गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज महंगी में त्रिदिवसीय समर कैंप का समापन बच्चों द्वारा शिविर में सिखाई कलाओं से किया। ट्रेनर प्रदीप शर्मा ने बच्चों को अनेक आसन एवं योग क्रियाओं का अभ्यास कराकर उनके लाभ को बताया। संगीत साधना में मा. यशपाल सैनी ने बच्चों को सरगम एवं गुरु वंदना का अभ्यास कराया। मार्शल आर्ट में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा की टिप्स फाइटर आर्यन सैनी व पारस सैनी ने दिए। जूनियर वर्ग में कॉफी, कप गेम, बैलून गेम कॉम्पीटिशन, ग्रुप डांस विद न्यूजपेपर आदि गेम्स का आयोजन किया। स. कुलदीप सिंह व कुसुमलता चौधरी, कविता कौशिक, पूनम सैनी, बॉबी कुमार व प्रिंस गर्ग आदि रहे। एमडी मेघराज सैनी ने सबका आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...