लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ। राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ की छात्राओं ने समर कैंप में उत्तराखंड की लोककला ऐपण से आरती की थाली बनाना सीखा। स्कूल प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने बताया कि ऐपण पारम्परिक कला जमीन पर गेरु से रंगकर चावल के आटे से बनाई जाती है। यह टिकाऊ नहीं होती। प्रशिक्षिका पूर्विका पाण्डेय ने स्टील की थाली को ऐपण डिजाइन द्वारा आरती की थाली बनवाई। समर कैंप में कई रचनात्मक चीजें सीखकर बनायी। इसके अलावा खेलकूद, योग, सांस्कृतिक और नवाचारी आधारित कई गतिविधियां आयोजित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...