मुजफ्फर नगर, मई 24 -- मुजफ्फरनगर। श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी में आयोजित समर कैंप में शुक्रवार को छात्रों ने योग व्यायाम सीखा और ड्राइंग पेंटिंग मे सुंदर कलाकृतियां बनाई। चार दिवसीय समर कैंप में कोऑर्डिनेटर प्रवीण सिंह पुंडीर ने छात्रों को योग एवं व्यायाम के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और सभी छात्रों को गायत्री मंत्र,ताड़आसान, वृक्षआसान, सूर्य नमस्कार आसन, नावआसान , ब्रजासन ,प्राणायाम व शांति पाठ का अभ्यास कराया सभी छात्रों ने ध्यान पूर्वक योग एवं व्यायाम करना सीखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर विपिन कुमार सिंह ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और सभी छात्रों को लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य तरसपाल सिंह पुंडीर ने छात्रों को बताया कि योग के द्वारा हमारा श...