बुलंदशहर, मई 26 -- खुर्जा। जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन का शुभारंभ योगा कराते हुए किया गया। जिसके बाद डा. सोहनपाल सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विषय में छात्रों को जानकारी दी। साथ ही बताया कि कोई समस्या होने पर प्राथमिक चिकित्सा में क्या-क्या किया जा सकता है। साथ ही किन दवाओं का प्रयोग प्राथमिक चिकित्सा में किया जाता है। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के बाद की प्रक्रिया और चिकित्सक को दिखाने आदि के विषय में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संजय कुमार, राजकुमार, शिवकुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...