हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में 9 दिवसीय समर कैंप में बच्चों को तैराकी, एस्ट्रो पाठशाला, म्यूजिक मैनिया, डांस, शेफ स्टूडियो, रील्स एंड फ्रेम्स, थ्री-डी प्रिंटिंग, क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, एरो ज़ुम्बा, माइंड स्पा, मिकी माउस बाउंसर, स्प्लैश-पूल पार्टी और एडवेंचर जैसी विविध गतिविधियां कराई जा रही हैं। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने बताया कि कैंप के लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकें। उन्होंने कहा यह कैंप बच्चों के लिए एक अनूठा अवसर है, जहां वे हंसते-खेलते लाइफ स्किल्स सीख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...