प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज मम्फोर्डगंज में बुधवार को समर कैंप का समापन हुआ। 16 जून से 28 जून तक छात्राओं को खो-खो, इंग्लिश स्पीकिंग, राइटिंग, डांस, योग, व्यक्तित्व विकास समेत अन्य विधाओं में प्रशिक्षित किया गया। समापन पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कुछ छात्राओं ने अलग-अलग मॉडल की प्रदर्शनी भी लगा रखी थी। स्कूल मैनेजर फादर वैलेरियन डिसूजा ने छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा समर कैंप के जरिए बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है। बच्चे लगातार स्कूल में पढ़ाई करते हैं, इसलिए इससे बच्चों को रिलैक्स भी होता है। यहां बच्चे खुद की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते हैं। प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेटा ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, समर कैंप में बच...