मुजफ्फरपुर, मई 22 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोरौल हाईस्कूल और चकब्यास प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। हाईस्कूल की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। एचएम रवींद्र कुमार, लिपिक सुरेंद्र पांडेय सहित शिक्षकों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्रोत्साहित किया। चकब्यास स्कूल के नोडल शिक्षक सुभाष कुमार एवं खुशबू कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय हाट का आयोजन किया गया। इसके तहत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन, मसाले की दुकान, साग-सब्जी एवं फलों की दुकान लगाई। एचएम प्रणव कुमार ने बताया कि समर कैंप के तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...