देवरिया, मई 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के टाउनहॉल स्थित शिशु मन्दिर मान्टेसरी स्कूल व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज द्वारा आयोजित समर कैम्प का समापन शनिवार को हो गया। कैम्प के अंतिम दिन विद्यालय की छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की आकर्षक रंगोली बनाई। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी व आकांक्षा समिति देवरिया की सचिव भारती शुक्ला रहीं। पालिका द्वारा संचालित विद्यालय शिशु मन्दिर मान्टेसरी स्कूल व इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए छह दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया था। अंतिम दिन शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की आकर्षक रंगोली बनाई। कैम्प में विभिन्न ...