देवरिया, मई 27 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को समर कैंप में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। परिषदीय बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्राफ्ट के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। खंड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र ने स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को कैंप से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। पथरदेवा के कंपोजिट विद्यालय आनंदनगर में कैंप की शुरूआत छात्र-छात्राओं के योगाभ्यास से हुआ। काजल और नेहा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। छात्रा अंशु, प्रियांशी, अंजली और पुनिता ने ऑपरेशन सिंदूर की झांकी प्रस्तुत की। इस दौरान छात्राओं ने बड़ा नीक लागे अपने देशवा के माटी और कश्मीर जिगर का टुकड़ा गाकर मौके पर मौजूद लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया। स्नेहा शर्मा, प्रिया कुमारी, निशा यादव, अंजलि यादव और लवली गुप्ता ने क्रॉफ्ट के माध्यम से प्रकृति की छाप, टहनी नाव ...