संभल, मई 30 -- ग्राम असालतपुर जारई के कंपोजिट विद्यालय में समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है। समरकैंप के तीसरे दिन छात्राओं में सीखने के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कोच से ताइक्वांडो के दाव पेच सीखे। आकांक्षा सोसायटी की संचालिका संगीता भार्गव ने बताया की हम समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को उभारना है। समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है। वहीं उन के भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है। ताइक्वांडो में आत्म रक्षा के कौशल प्रशिक्षण कोच अंकुश राणा ने दिया। सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ पहले सीखते सीखते बहुत मस्ती की। समर कैंप में शिक्षा मित्र महेंद्र सिंह, चंद्रकांत, दीपिका, ताराकांत, प्रधानअध्यापिका विमलेश यादव आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...