मिर्जापुर, मई 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता l नगर के मुसफरगंज स्थित स्व. काशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चल रहे समर कैम्प के तीसरे दिन शुक्रवार को छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता यादव एवं प्रवक्ता ज्योति गोयल ने योगभ्यास कराया l साथ ही छात्राओं को चेस खेलने की गतिविधि सिखाई । इसके बाद जिला विज्ञान क्लब समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने यूरेका किट से वर्षा मापी यंत्र की कार्य विधि को बताया। साथ ही खाद्य पदार्थो को स्वादिष्ट, सुगंधित एवं सुपाच्य बनाने के लिए मसालों का प्रयोग करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...