बोकारो, जून 8 -- बोकारो,प्रतिनिधि। बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन का समर कोचिंग कैंप का समापन डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 बी में किया गया। इस समर कैंप में विभिन्न गांवों समेत सेक्टर के फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें भतुआ, चौफान, मधुडीह समेत सेक्टर 4, सेक्टर 6 व सेक्टर 8 के कुल 25 फुटबॉल खिलाड़ियों ने समर कोचिंग कैंप में शामिल हुए। समर केंप में एनआईएस फुटबॉल कोच एम प्रसाद ने सभी खिलाडि़यों को फुटबॉल को एक दूसरे को पास देने, ड्रिबलिंग करने, फुटबॉल किक करने , गेंद रोकने व गोल मारने की विधि को नए तकनीक से बताया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के सभी 17 नियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें विभिन्न स्कूल के व ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों ने इस समर कोचिंग कैंप से काफी लाभन्वित हुए। इसके साथ ही समर केंप से चयनित फु...